वाराणसी
सपा नेता हरीश मिश्रा ‘उर्फ’ बनारस वाले मिश्रा के ऊपर 01 और दर्ज हुआ मुकदमा

करणी सेना ने सिगरा थाने में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। DCP काशी ने मुकदमा दर्ज होने की दी जानकारी। हरीश मिश्रा के ऊपर अलग-अलग मामलों में कुल 11 मुकदमे हुए दर्ज। वाराणसी के लोहता थाने में 01, और सिगरा थाने में 10 मुकदमे किए गए दर्ज।