केमिकल लीक से हादसा: तीन कामगार झुलसे, दो की हालत गंभीर; पुलिस-प्रशासन अलर्ट

हापुड़ के सूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को कृष्णा ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बॉयलर लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें तीन कामगार गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस-प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा?
औद्योगिक क्षेत्र के फेज-01 में स्थित कृष्णा ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड में केमिकल को रिसाइकल कर दोबारा उपयोग लायक बनाया जाता है। सोमवार सुबह थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर के किरण पाल, गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी ऋषिपाल शर्मा और शाहजहांपुर के पिपरी गांव के पंकज बॉयलर के पास काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बॉयलर से केमिकल लीक हो गया, जिससे तीनों झुलस गए।
दो की हालत नाजुक, दिल्ली रेफर
घायल कामगारों को तुरंत शेखपुर खिचरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने ऋषिपाल शर्मा और किरण पाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र में मचा हड़कंप
हादसे के बाद औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों में हड़कंप मच गया। पिछले साल इसी क्षेत्र में बॉयलर फटने से तीन कामगारों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने औद्योगिक इकाइयों की जांच के आदेश दिए थे। उद्यमियों ने तब एक दिन की हड़ताल कर जांच रोकने की मांग की थी। अब एक बार फिर हादसा होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है।
कंपनी मालिक लापता, जांच के आदेश
हादसे के बाद कंपनी मालिक रोहित अरोड़ा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन बंद मिला। आशंका जताई जा रही है कि कंपनी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी। पुलिस और प्रशासन ने कंपनी के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अगर लापरवाही साबित हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।