आध्यात्महापुड़

हापुड़ में परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा

एडिटर इन चीफ राजकुमार शर्मा

हापुड़ में भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा शानदार रुप से ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों के मार्गदर्शन में समाज ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया, महासभा विद्वानों के वैदिक मंत्रोचारण व शंखनाद के साथ यात्रा प्रारम्भ हुआ शोभायात्रा के स्वागत व जलपान की व्यवस्था पुरे रास्ते अनेक स्थानों पर उत्तम रही शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे आगे सुन्दर रंगोली बनाते हुए कलाकारों की टीम उसके बाद ऊँट की सवारी, नगाड़े व बैंड के धुन पर भुत भावन बने कलाकार डांस करते हुए फिर भगवान गणेश जी की झांकी उसके बाद कई ऋषि मुनियों के प्रतीक झांकी व बीच में बैंडबाजे के भक्ति धुन पर हज़ारों की संख्या में लोग नाच रहे थे, बीच बीच में आतिशबाज़ी के साथ भगवान परशुराम की जय के जयकारे से पूरा माहौल गुंजायमान हो रहा था इस अवसर पर पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि देश की आज की परिस्थिति में चिरंजीवी भगवान परशुराम से बड़ा कोई आदर्श नहीं हो सकता, पहलगाम में हुए बर्बरता पूर्ण आतंकी हमले का समूल नाश करने की प्रेरणा भगवान परशुराम के जीवन से लेना चाहिए यात्रा में सहयोग करने वाले व सम्मिलित सभी का आभार किया शोभायात्रा में पं0 के0 सी0 पाण्डेय, डॉ0 करुण शर्मा, पंडित अखिलेश शर्मा, पंडित अजय पाण्डेय, पं0 आशीष पोखरियाल , डॉ0 संजीव वशिष्ठ, पं0 मित्र प्रसाद काफ्ले, पं0 देवी प्रसाद तिवारी, पं0 महेंद्र शर्मा, डॉ0 वरुण शर्मा, पंडित मदन मोहन लखेड़ा, पं0 अमर प्रकाश पाण्डेय, पं0 ब्रजेश कौशिक जी, पं0 शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री , पं0 रज्जन लाल अवस्थी, एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल जी, पं0 शैलेन्द्र अवस्थी, प्रशांत वशिष्ठ, पं0 नानक चंद शर्मा, पं0 राहुल शर्मा जी, पं0 राहुल शर्मा, श्रीमती अनिशा सोनी पाण्डेय, प्रफुल्ल सारस्वत, डॉ0 वंदना वशिष्ठ, डॉ0 अनिल वाजपेयी,पं0 सुयश वशिष्ठ, पं0 अमित शर्मा टोनी, पं0 हरीश शर्मा , पं0 मनोज शुक्ला, पं0 दीपक शर्मा सहित दूर दूर से आए हुए हज़ारों की संख्या में समाज के लोग सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button