Advertisement
समाजवादी पार्टी (मज़दूर सभा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल मंसूरी जी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।

“ईद का यह अवसर हम सभी को प्रेम, भाईचारे और एकता के संदेश को और मजबूती से अपनाने की प्रेरणा देता है। यह पर्व खुशियों को बांटने और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का है। मेरी दुआ है कि यह मुबारक दिन सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।”
ईद मुबारक!
कमाल मन्सुरी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (मज़दूर सभा)
मो0: 9837730703, 7900261786
