हापुड़
त्यौहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर हापुड़ पुलिस का फ्लैग मार्च

हापुड़: पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हापुड़ पुलिस ने बुलंदशहर रोड, शिवगढ़ी, और रामपुर रोड पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखने का संदेश दिया। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सतर्कता बरतने का आग्रह किया।