हापुड़
भारतीय स्टेट बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत पांच दुकानों को किया सील

हापुड़, 27 मार्च 2025 – जिलाधिकारी हापुड़ के आदेश (दिनांक 18.10.2024) के अनुपालन में, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सरफेसी एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सील कर दिया गया।
यह कार्रवाई वाद संख्या डी-390/2024 (भारतीय स्टेट बैंक बनाम नै० एसकोन डेरी प्रा०लि० व अन्य) के तहत की गई। बैंक अधिकारियों द्वारा रेलवे रोड पर फाटक के पास स्थित खसरा नंबर 34 और 39 की दुकानों को सील किया गया।
बैंक के अनुसार, यह कदम बकाया ऋण की वसूली के लिए उठाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।