शहर-राज्य
सीएम योगी के आगमन के दौरान पब्लिक को न हो कोई दिक्कत, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को किया ब्रीफ

वाराणसी। शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन, भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में ड्यूटी में लगे अधिकारियों और थाना प्रभारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।