
हापुड़, उत्तर प्रदेश:
बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी अभियुक्त विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे और इनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:
- सोनू पुत्र गजेन्द्र – निवासी बनखण्डा, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़।
- सोनू उर्फ टुण्डा पुत्र इलामशेख – निवासी ग्राम वनखण्डा।
- बिल्लू पुत्र ब्रह्म सिंह – निवासी ग्राम छतनौरा, थाना बाबूगढ़।
- चन्द्र शेखर उर्फ शेखर पुत्र गुरूचरण सिंह – निवासी वार्ड नं. 4, चण्डी मंदिर वाली गली, थाना बाबूगढ़।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक विशेष अभियान के तहत की गई है। इन पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं और न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में इन्हें गिरफ्तार किया गया।