वाराणसी में अपराध पर सख्ती: उप निरीक्षकों का रिपोर्ट कार्ड बनेगा, जुआ-सट्टा व मवेशी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई

वाराणसी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि जुआ, सट्टा व मवेशी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रत्येक उप निरीक्षक के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन को एक साॅफ्टवेयर डेवलप करने के निर्देश दिए। साॅफ्टवेयर से उप निरीक्षक के कार्यों का मूल्यांकन होगा। प्रत्येक माह अंक मिलेगा। कम नंबर वाले चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक पर कार्रवाई होगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर फैंटम (मोटर साइकिल दस्ता) की मौजूदगी हो। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर बिना नंबर की गाड़ी, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग किया जाए।
यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण व वाहनों की पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करें। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले बरात, डीजे सुगम यातायात के लिए निर्धारित स्थानीय नियमों का सख्ती से पालन कराएं।
आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड का निस्तारण हो, विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण, कोई भी विवेचना दो माह से अधिक लंबित नहीं होने पाए। बैठक में पुलिस उपायुक्त (काशी) गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) टी. सरवणन आदि रहे।