
थाना हापुड नगर पुलिस ने दो दिन पूर्व थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवगढी शमशान घाट के पास मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे/ निशादेही से आलाकत्ल दरांती व मृतका का मोबाइल फोन बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त व मृतका के मध्य अवैध संबंध थे जिस कारण मृतका, अभियुक्त से खर्चे के लिए रुपयों की मांगा करती थी व रुपये न देने पर बदतमीजी करती थी एवं जेल भिजवाने की धमकी देती थी जिसके चलते महिला से छुटकारा पाने के लिए अभियुक्त द्वारा धारदार हथियार(दरांती) से उसकी हत्या करने की घटना कारित की गई थी।