वाराणसी
वाराणसी में नया साइबर फ्रॉड: कॉल मर्जिंग स्कैम से बिना OTP के उड़ाए पैसे

वाराणसी। साइबर ठगो ने अब ठगी के नए तरीके कॉल मर्जिंग स्कैम ज़रीए बिना OTP और लिंक के बैंक खातों से उड़ाए पैसे। क्या होता है कॉल मर्जिंग स्कैम, इस स्कैन में ठग किसी जानने वाले का नाम लेकर कॉल करता है और बातचीत के दौरान किसी कार्यक्रम या बैठक में शामिल होने का बहाना बनाता है फिर वह कहता है आपके दोस्त भी कॉल पर जुड़ रहे हैं। कृपया कॉल को मर्ज कर लीजिए। भरोसे में लेकर जैसे ही व्यक्ति काल मर्ज करता है। उसके फोन की सुरक्षा सेटिंग प्रभावित हो जाती है। दरअसल मर्ज की गई काल के जरिए ठग बैंक से आने वाली OTP वेरिफिकेशन कॉल या मैसेज को भी सुन सकते हैं। जैसे ही OTP हासिल होता है। वह पीड़ित के बैंक खाते से पैसे उड़ा देते हैं। उनकी साजिश का शिकार होने वाले व्यक्ति को तब तक समझ नहीं आता, जब तक पैसा कट नहीं जाता।