शहर-राज्य
सास को भगा ले जाने वाले दामाद का नया ड्रामा: शादी वाले दिन थाने पहुंचा

अलीगढ़ में दामाद के सास को भगा ले जाने वाले मामले में कहानी में नया ट्विस्ट आया है!
दामाद राहुल अपनी सास सपना को लेकर अलीगढ़ के दादों थाने पर पहुचा,पुलिस कि पूछताछ में सास सपना का कहना है कि उसका पति शराब पी कर मारपीट करता था।वह अब राहुल के साथ ही रहेगी!
आज ही के दिन 16 अप्रैल को राहुल की शादी सपना के बेटी से होनी थी!