
हापुड़ नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर पुत्र मौ० समीम, निवासी कस्बा व थाना गुलावठी, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ऑटो, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आमिर एक शातिर अपराधी है और उसी ने 02/03 अप्रैल 2025 की रात थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में एनवाई सिनेमा हॉल के पीछे मिली महिला की हत्या को अंजाम दिया था।
घायल आमिर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है, वहीं पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
इस संबंध में श्रीमान क्षेत्राधिकारी हापुड़ नगर का आधिकारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा।