शहर-राज्य
बस्ती में पुलिस हिरासत में नाबालिग की मौत के विरोध में हापुड़ में कैंडल मार्च

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में पुलिस हिरासत के दौरान एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के विरोध में आज हापुड़ में भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
इस विरोध मार्च का नेतृत्व महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री सन्नी शर्मा ने किया। उनके साथ हापुड़ जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर न्याय की मांग करते हुए शांति पूर्ण ढंग से मार्च निकाला।