हापुड़ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, तीन लोग घायल — बस ने टाटा पंच को मारी जोरदार टक्कर

जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर स्थित राजा जी ढाबा के सामने घटी, जहां एक बस (UP 38 T 2515) ने सामने चल रही टाटा पंच कार (DL 5 CW 5804) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा पंच सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत CHC हापुड़ भेजा गया है।
पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया जा रहा है, जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू किया जा सके। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही, जिसे अब नियंत्रण में ले लिया गया है।