
हापुड़। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया है कि 5 अप्रैल 2025 को दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रीजेंसी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जनपद हापुड़ से कांग्रेस के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। राकेश त्यागी ने कहा है कि 5 अप्रैल को कांग्रेस हर वर्ष देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम और प्रयागराज के महाराज निषाद राजगुरु की जयंती मनाती हुई आई है। जिसका आयोजन भी इस वर्ष भी कार्यक्रम के दौरान प्रकाश रीजेंसी में आयोजित किया गया है। जहां सभी कांग्रेस जन इन दो महान विभूतियों को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आला कमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए एक “अभिवादन समारोह” का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।