हापुड़
हापुड़ में बड़ा सड़क हादसा: बलेनो कार पलटी, एक युवक गंभीर घायल

आज दिनांक 02 अप्रैल 2025 को रात करीब 11 बजे, हापुड़ से गढ़ की ओर जा रही एक बलेनो कार (UP15DV1114) अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दो व्यक्ति – असद पुत्र अंसार (उम्र 21 वर्ष, निवासी पुराना बाजार, पीर बाबादीन, हापुड़) और इमरान (निवासी उपरोक्त) सवार थे।
हादसे में असद को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि इमरान को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना का कारण वाहन का असंतुलन बताया जा रहा है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।