क्राइम
शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक दर्जन से अधिक मुकदमे

वाराणसी। लंका पुलिस ने चोरी के कई मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 8,500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। शातिर चोर लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।