
जनपद हापुड़ के ग्राम सीतादयी निवासी विशाल पुत्र योगेन्द्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर की छत से खुलेआम बंदूक चलाता नजर आ रहा है। दबंगई दिखाते हुए विशाल आम लोगों को डराता भी देखा गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ने उसके घर पहुंची, लेकिन पुलिस के डर से वह फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
पुलिस ने लोगों से की अपील – ऐसे किसी भी गैरकानूनी कृत्य की सूचना तुरंत दें।