हापुड़

कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर जताई कड़ी नाराज़गी

हापुड़, 15 मई 2025:
भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई अमर्यादित और शोभनीय टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखी नाराज़गी जताई है। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा और मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे बहादुर अफसर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी देश की बेटियों का अपमान है और यह समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जो कि सत्ता की संरक्षण नीति को दर्शाता है।

कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपति से मांग की कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर भाजपा मंत्री पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे यह संदेश जाए कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे –
शहर अध्यक्ष इरफान अहमद कुरैशी, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व प्रत्याशी अरविंद शर्मा, दिनेश शर्मा, रामप्रसाद जाटव, मे. शौकीन चौधरी, डॉ. जकारिया मनसबी, रघुवीर सिंह एडवोकेट, अब्दुल कलाम, विधानसभा अध्यक्ष आकाश त्यागी, जस्सा सिंह, प्रेम कुमार सिंह और अन्य कई कार्यकर्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button