डी आई जी ने 36वीं वाहिनी PAC का किया निरीक्षण, टर्नआउट और परेड को सराहा, प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

रामनगर (वाराणसी)। 36वीं वाहिनी पीएसी का शुक्रवार को DIG पीएसी मनोज कुमार सोनकर ने औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर सेनानायक अनिल पांडेय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद DIG सोनकर ने परेड की सलामी ली। क्वार्टर गार्ड की टर्नआउट से बेहद संतुष्ट होकर पूरे दल को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।निरीक्षण के दौरान DIG ने परिसर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी किया, साथ ही वाहिनी में मौजूद परिवहन शाखा, सेल्फी पॉइंट, वाहिनी चिकित्सालय, मियावाकी वन, डिजिटल लाइब्रेरी, बैडमिंटन हॉल, जिम्नेजियम हॉल, जी प्लस-11 बैरक, प्रशासनिक भवन और ओपन जिम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने वाहिनी की साफ-सफाई और सुविधाओं के रखरखाव पर संतोष जताया और उसे सराहा निरीक्षण के बाद DIG मनोज सोनकर ने हेरिटेज होम स्थित नवनिर्मित अराजपत्रित अतिथि गृह का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जवानों से सीधा संवाद किया और कहा कि जवानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा ताकि वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। DIG ने जवानों से नियमित योग करने की अपील करते हुए कहा कि शारीरिक व मानसिक संतुलन ड्यूटी के लिए जरूरी है। इस मौके पर राजेश कुमार, अबरार अहमद, कैलाश नाथ यादव, हरिओम राय, देवेश यादव, सुरेंद्र कुमार समेत वाहिनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी और दल प्रभारी उपस्थित रहे।