हापुड़
हापुड़ में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन

हापुड में भारतीय किसान यूनियन लोकहित के सदस्य पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर नगर पालिका चौराहे पर इकट्ठा हुए आतंकि हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी और तहसील चोपाले तक पाकिस्तान की शव यात्रा निकाली तथा पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका किसान नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने कहा हिंदुस्तान का हिंदू और मुसलमान पाकिस्तान और आतंकवादियों के मनसुबो को कभी भी पुरा नहीं होने देगा पाकिस्तान चाहता है हिंदुस्तान और कश्मीर के बीच में नफ़रत की खाई गहरी हो जाए जो रिश्ता कश्मीर और हिंदुस्तान का पिछले दिनों में ख़ूबसूरत हुआ है पाकिस्तान को वह रिश्ता बर्दाश्त नहीं हुआ इसिलिए धर्म और नाम पूछ-पूछ कर पर्यटको की हत्या की गई आतंकवादीयों के इरादे हिंदुस्तान में हिंदू और मुसलमान के बीच में नफरत पैदा करना है।