क्राइम
एक तरफा प्यार मे युवती की गोली मारकर हत्या…

UP के बिजनौर मे सिरफिरे ने लड़की की गोली मारकर हत्या करके सरेंडर कर दिया। 10 दिन बाद लड़की की शादी होनी थी, हाथ मे मेहंदी लगी युवती अपनी शादी के लिए शॉपिंग मे जुटी थी।
24 वर्ष की भावना शर्मा की हत्या के बाद सिरफिरा शिवान त्यागी थाने पहुंच गया, उसने बताया की भावना उसके साथ पढ़ती थी। शादी का वादा किया था, अब किसी और संग शादी कर रही थी, मैंने उसे बेवफाई की सजा दी है।