वाराणसी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ धाम में देखी सुरक्षा व्यवस्था, सड़क से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश।

वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को मैदागिन चौराहा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट तक पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं सड़क पर भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।