हापुड़
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ओआर एवं अर्दली रूम निरीक्षण

श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में पुलिस कर्मियों का ओआर लिया गया एवं अर्दली रूम कर विभिन्न गार्दो आदि के रजिस्टरों को चैक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।