
नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा के नवें दिन हापुड़ के बाबूगढ़ थाना परिसर में एक अनूठी और श्रद्धापूर्ण पहल देखने को मिली। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मां दुर्गा के व्रत के उपरांत कन्याओं को अपने आवास पर आमंत्रित कर उन्हें ससम्मान भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया।
कन्याओं को माता रानी का स्वरूप मानते हुए उन्हें फल, भोजन, पूजन सामग्री और उपहार भी दिए गए। इस दौरान थाना परिसर में धार्मिक वातावरण देखने को मिला, जहां पुलिसकर्मियों ने भी सहभागिता करते हुए मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया।