शादी का झांसा देकर छह साल तक महिला का किया शारीरिक शोषण, विरोध पर मारपीट और धमकी, केस दर्ज।

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने शादी का झांसा देकर छह वर्षों तक शारीरिक शोषण करने, विरोध पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात अक्टूबर 2016 में आजमगढ़ जिले के परशुरामपुर निवासी मनीष गौड़ से हुई थी, जो वर्तमान में वाराणसी के वीडीए कॉलोनी, चांदमारी (शिवपुर) में रह रहा है। दोनों के बीच पहले अच्छे संबंध बने, जिसके बाद मनीष ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर लगातार 2024 तक शारीरिक संबंध बनाए।पीड़िता का कहना है कि जब भी उसने मनीष से शादी की बात की, वह हर बार सरकारी नौकरी की तैयारी का बहाना बनाकर टालता रहा। युवती ने जब यह बात अपने परिवार को बताई, तो नवंबर 2024 में परिजनों ने मनीष से मिलकर शादी के लिए दबाव बनाया। इस पर मनीष ने साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा।आरोप है कि युवक ने इस दौरान युवती के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मनीष गौड़ के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।