क्राइम
रात के अँधेरे मे गर्लफ्रेंड से मिलने गए शादीशुदा युवक को पीट कर दी भयावह मौत..

UP मे फतेहपुर जिले के गाजीपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शादीशुदा युवक बीनू रैदास (27) को प्रेम-प्रसंग में रूह कंपाने वाली मौत दी गई है। पहाड़पुर में शादीशुदा प्रेमी के प्लास से हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। कान में पेचकस घुसेड़ दिया। मरणासन्न हालत में घर से बाहर फेंक दिया। रात भर युवक तड़पता रहा। सुबह अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन को अरेस्ट किया है। युवक रात के समय अपनी प्रेमिका के बुलावे पर मुलाक़ात को आया था… मगर यह मुलाक़ात आखिरी हो गई।