वाराणसी
पड़ाव-राजघाट मार्ग पर आधी रात लगा भीषण जाम, मालवीय पुल पर फंसी 5 हजार गाड़ियां, एम्बुलेंस को भी नहीं मिली जाने को जगह।

वाराणसी।पड़ाव-राजघाट मार्ग मालवीय पुल पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी आधी रात भीषण जाम लगा रहा। इस जाम के झाम में फंसकर पब्लिक कराहती रही। हालात यह हो गये कि तीन किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को दो घंटे से अधिक का समय लग गया।