रोडवेज ने बढ़ाया किराया, अब यात्रियों को इतने रुपये देने होंगे।

वाराणसी। रोडवेज ने प्रयागराज का एक, लखनऊ का दो और गोरखपुर का तीन रुपये किराया बढ़ा दिया है। अन्य रूटों पर ही किराये में वृद्धि की गई है। टोल टैक्स की दरों में वृद्धि के बाद रोडवेज की ओर से किराये में वृद्धि की गई है।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराजा का किराया एक रुपये, वाराणसी से गोरखपुरा का किराया तीन रुपये और वाराणसी से लखनऊ का किराया दो रुपये बढ़ाया गया है। सभी डिपों के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
वाराणसी से प्रयागराज साधारण बसों का किराय पहले 196 रुपये था, जो अब बढ़कर 197 रुपये हो गया है। इसी तरह एसी बसों का किराया 246 से बढ़ाकर 247 और एसी का 226 से 227 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह वाराणसी से जौनपुर रूट पर साधारण बसों का किराया 105 से 107 रुपये, एसी का 132 से 134 और एसी का 122 से 124 रुपये कर दिया गया है।