आध्यात्म
मां आदिशक्ति के 51 शक्तिपीठों में से एक है काशी में स्थित ‘मां विशालाक्षी का मंदिर’, मिलता है सौभाग्य का वरदान

वाराणसी। भारत की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली काशी पौराणिक कथाओं, कला, इतिहास और आध्यात्मिकता का केंद्र है। यहां स्थित काशी विशालाक्षी मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। देवी पुराण में वर्णित यह मंदिर मां आदिशक्ति के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है, जहां मां सती के कर्ण कुण्डल और उनकी आंख गिरने की मान्यता है। इसी कारण से यह स्थल भक्तों के लिए अत्यंत पूजनीय बन गया।