शहर-राज्य
कूलर फैक्ट्री में भीषण आग, कई कंपनियां प्रभावित

ग्रेटर नोएडा, : इकोटेक-3 एक्सटेंशन-2 स्थित सुत्याना-हबीबपुर रोड पर आज कूलर बनाने वाली दो कंपनियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास की कई कंपनियों को एहतियातन खाली कराना पड़ा।
आग लगने के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।