हापुड़
अपर पुलिस अधीक्षक ने ली मंगलवार परेड की सलामी, मैस व क्वार्टर गार्ड का किया निरीक्षण

आज अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मंगलवार परेड की सलामी ली गई। परेड के उपरांत उन्होंने पुलिस लाइन स्थित मैस, क्वार्टर गार्ड एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, अर्दली रूम में विभिन्न गार्दों के रजिस्टरों की जांच की गई एवं संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाना और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाना था।