वाराणसी में आएंगी 24 नई एंबुलेंस, पांच साल पुरानी हटेंगी, मरीज तत्काल पहुंचेंगे अस्पताल।

वाराणसी। शासन स्तर से जिले को 24 नई एंबुलेंस मिलेंगी। वहीं पांच साल पुरानी एंबुलेंस हटाई जाएंगी। सीएम योगी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस रवाना करेंगे। इसमें 102 नंबर की 10 और 108 नंबर की 14 एंबुलेंस शामिल हैं।
जिले में मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाया जाए, इसके लिए नई एंबुलेंस आ रही हैं। 102 नंबर एंबुलेंस का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और 108 नंबर एंबुलेंस का इस्तेमाल हादसों के शिकार व सामान्य मरीजों को मिलता है।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि शासन स्तर से नई एंबुलेंस मिल रही हैं। इससे मरीजों की सेवा पहले की तुलना में और बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी। एंबुलेंस सेवा में लगे लोगों को सही तरीके से संचालन व्यवस्था की निगरानी करते रहने को कहा जाएगा।