हापुड़
राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई पर खुशी

बहुत ही खुशी की बात है सभी भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक संगठन के साथियों का धरना ओर ज्ञापन देना और पंजाब सरकार का पुतला फूंकना आज रंग लाई ये सारी मेहनत । आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी को रिहा कर दिया गया है । सभी साथियों का दिल से शुक्रिया । लेकिन साथियों जब तक बाकी मांगें हमारी नहीं मानी जाएंगी तब तक हमारी जंग जारी रहेगी ।
जय जवान जय किसान
जिला अध्यक्ष हापुड नन्दराम सिंह




