राष्ट्रीय

वीरांगना अवंतिका बाई लोधी का 167वां शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया

तहसील रोड पर श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर प्रांगण में समाजसेवी पंकज लोधी के संयोजन में विश्व हिंदू राष्ट्रीय सेना राष्ट्रीय लोधी महासभा व्यापार मंडल अहेरिया समिति ब्राह्मण महासभा अखिल भारतीय जाट महासभा प्रजापति संगठन यादव महासभा वाल्मीकि संघ जाटव सभा विभिन्न संगठनों ने मिलकर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना अवंतिका बाई लोधी का 167 वा शौर्य दिवस धूमधाम से शनि देव जी के स्तंभ पर दीप प्रज्वलित कर रानी अवंतिका बाईं लोधी के चित्र के सामने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व हिंदू राष्ट्र सेवा के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोंटी चौधरी ने रानी अवंतिका भाई लोधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की महान वीरांगना अवंतिका बाई लोदी ने 1857 को लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे एवं अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों को निछावर कर दिया था राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश लोधी ने रानी अवंतिका भाई लोधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1857 की क्रांति में वही योगदान रहा जो रानी लक्ष्मीबाई का रहा अखिल भारतीय जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने बताया की रानी अवंतिका भाई लोधी की सेना अंग्रेजों की तुलना में बहुत छोटी थी फिर भी अंग्रेजों का साहसपूर्वक सामना किया यादव संगठन के जय किशन यादव ने कहा की 20 मार्च 1858 को शाहपुर के पास स्थित तालाब के पास मंदिर में पूजा अर्चना की ओर महारानी अवंतिका भाई लोधी युद्ध के मैदान में उतर गई जहां अंग्रेजों और रानी के बीच घमासान हुआ प्रजापति समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी हर्षण प्रजापति ने बताया कि 20 मार्च 1858 को वीरांगना रानी अवंतिका बाई रानी दुर्गावती का अनुसरण करते हुए युद्ध लड़ते हुए अपने आप को चारों तरफ से दुश्मनों से गिरा देख स्वयं को तलवार भोककर देश के लिए बलिदान दे दिया परंतु अंग्रेजों के हाथ में जिंदा नहीं सौंपा जाटव संगठन के रविंद्र प्रकाश ने बताया की जबलपुर जिले में बने डेम को रानी अवंतिका बाई लोधी का नाम दिया गया ब्राह्मण महासभा के विमल शर्मा ने बताया कि अवंतिका बाई के नाम पर पोस्ट डिपार्टमेंट महाराष्ट्र ने स्टांप भी जारी किया इस अवसर पर विश्व हिंदू राष्ट्र सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोंटी चौधरी राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश लोधी संजय डिश अखिल कुंवरपाल अड़ती अखिलभारतीय जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी सुन्दर अहरीया हरशरण प्रजापति जयकिशन यादव रविंद्र जाटव चंदन पंडित भगवत प्रजापति विजेंद्र लोधी सेहल विक्की डॉ नेपाल सिंह विमल शर्मा संजय यादव रिंकु मनोज उपाध्याय प्रदीप रावत जाटव सुंदर आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button