हापुड़
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता का सराहनीय कार्य

आज दिनांक 26/3/25 को समय करीब 9 बजे गढ़मुक्तेश्वर से पिलखुवा रोड नया बाईपास पर बागड़पुर फ्लाइओवर की सर्विस रोड के किनारे एक छोटी बच्ची उम्र लगभग 9-10 महीने नाम पता अज्ञात लावारिस लेटी/ रोती हुई मिली आस पास के लोगो से बच्ची के बारे में जानकारी की गई तो पहचान नहीं हो पायी ग्राम प्रधान बागड़पुर श्री सुरेन्द्र कुमार व इनके परिजन श्रीमती गुड्डी की देख रेख में बच्ची को देकर थाना उपस्थित आये तथा बच्ची (लड़की) के सम्बन्ध मे cwc के सामने पेश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है


