क्राइम
वाराणसी चेतगंज थाना अंतर्गत कालीमहल तिराहे के पास मिला शव

वाराणसी चेतगंज थाना अंतर्गत कालीमहल तिराहे के पास मिला शव। स्थानीय लोगो ने चेतगंज पुलिस को दी सूचना।
मृतक की शिनाख्त आजमगढ़ निवासी शोधनपुर थाना बीबीपुर राम अवतार
सिंह(67)के रूप में हुई जो यही औरंगाबाद में एक हलवाई के साथ
खाना बनाने का काम करता था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।