पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहमदपुर नयागांव के छात्रों की अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता

पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहमदपुर नयागांव के छात्रों की अटल आवासीय विद्यालय, बुलंदशहर प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता
शैक्षिक सत्र 2025-26 में अटल आवासीय विद्यालय, बुलंदशहर में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु मेरठ मंडल (नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर एवं हापुड़) में आयोजित प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी 2025 को संपन्न हुई, जिसके परीक्षा परिणाम 20 मार्च 2025 को घोषित किए गए।
जनपद हापुड़ से कुल 15 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें से पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहमदपुर नयागांव (1-8), ब्लॉक व जनपद हापुड़ के कक्षा 5 के तीन छात्र—रितिका, आदित्य और अंशिका—राजकुमार सिंह, सहायक अध्यापक के कुशल मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफल हुए।
छात्र आदित्य ने मेरठ मंडल में अनुसूचित जाति बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का गौरव बढ़ाया।
छात्रा रितिका ने अनुसूचित जाति वर्ग से होते हुए भी अनारक्षित श्रेणी में सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा का अद्वितीय परिचय दिया।
छात्रों की इस उपलब्धि की विद्यालय के सभी अध्यापकों, प्रधानाध्यापक, एवं विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। प्रतिभाशाली छात्रों की यह उपलब्धि शिक्षा के प्रति उनकी लगन,मेहनत, विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण व किए जा रहे सतत प्रयासों और प्रेरणादायक मार्गदर्शन का प्रतिफल है। यह सफलता विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।
आज दिनांक 21 मार्च 2025 को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
राजकुमार सिंह
(राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त)
पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर नयागांव (1-8)
ब्लॉक व जनपद- हापुड़




