
मेरठ ब्रह्मपूरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी व 5 वर्षीय बेटी के साथ रहता था बताया जा रहा है कि फिलहाल उसकी पोस्टिंग लन्दन थी कुछ दिन पूर्व ही वो छुट्टी आया था उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिल कर सौरभ को नशे की दवा खिला हत्या कर दी लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में रख ऊपर से सीमेंट रोड़ी के घोल से भर दिया। व मुस्कान अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गयी। वहाँ से आने पर मुस्कान ने अपने मायके वालों को बताया कि उसने व साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी। हत्या की खबर सुनते ही मायके वाले दोनों को लेकर थाने पहुँचे जहाँ दोनों को हिरासत ले कर पूछताछ की गई। दोनों ने हत्या करना कबूल कर घटना के बारे में पुलिस को विस्तार से बताया
मेरठ से बड़ी खबर बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मोत के घाट
बेवफा पत्नी का ‘ दृश्यम कांड’ !
पहले लव मैरिज, फिर पड़ोसी से प्यार
पति को मारकर मनाली में हनीमून…
मेरठ वाली कातिल मुस्कान की कहानी
दिल दहलाने वाला हत्याकांड, मची दहशत!
शरीर के 15 टुकड़े, ड्रम में सीमेंट!
मेरठ का सबसे भयानक मर्डर केस!