आध्यात्म

मोहल्ले शंकर गंज में चल रही शिव महापुराण कथा

दूसरे दिन की कथा मे परम पूज्य पंडित श्री मोहित भारद्वाज जी ने अर्धनारेश्वर भगवान की कथाओं का वर्णन किया जिसे सुनकर सभी भक्त भावविभोर हो गए, महाराज जी ने बताया कि ठाकुर जी को साथ लेकर घूमना नहीं चाहिए क्योंकि वह सबसे बड़ा पाप होता है,जिनके घर में ठाकुर जी का भोग नहीं लगता है उनके यहां कभी भगवान बास नहीं करते हैं, घर में दरिदा आने के कई कारण है जैसे बिना नहाए रसोई में जाना, खाना बनाते समय बात करना, भगवान के प्रसाद में लहसुन प्याज का प्रयोग करना ,महाराज जी ने आगे बताया कि भगवान को जल्दी प्रसन्न करने के लिए जाप करना चाहिए ,भगवान अर्धनारेश्वर की सुंदर झांकी का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया, उससे पहले प्रतिदिन की भांति समस्त भक्तो ने रूद्राभिषेक किया , इस मौके पर कथावाचक पंडित मोहित भारद्वाज, आयोजक तरुण कंसल,प्रशांतगर्ग,शुभम गर्ग ,अखिल सिंघल, पिंकी सिंघल,पारुल गर्ग, प्रीति कंसल सोनिया कंसल,सहित सैकडो भक्तजन शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button