हापुड़
मुख्य आरक्षी अंकुर राणा का हृदय गति रुकने से निधन, पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

हापुड़: मुख्य आरक्षी अंकुर राणा, पुत्र श्री रामबल सिंह, जो मूल रूप से ग्राम दाहा, थाना दोघट, जनपद बागपत के निवासी थे, का दिनांक 28 मार्च 2025 को हृदय गति रुकने से दुःखद निधन हो गया।
मुख्य आरक्षी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन पुलिस लाइन हापुड़ में कराए गए, जहां पुलिस अधीक्षक महोदय सहित अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस अधीक्षक ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की।
इसके बाद, रिजर्व पुलिस लाइन में अंतिम शोक सलामी दी गई और ससम्मान उनके पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।