मेरठ: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा

मेरठ में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया और हिमाचल घूमने चली गई।
हत्या का खुलासा ऐसे हुआ:
मुस्कान जब मायके लौटी तो उसकी मां ने दामाद के बारे में पूछा। पहले तो वह बहाने बनाती रही, लेकिन जब मां ने ज्यादा जोर दिया, तो उसने कहा, “मैंने सौरभ को मार डाला है।” यह सुनकर परिजन हैरान रह गए। इसके बाद मां बेटी को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और पुलिस को पूरी सच्चाई बताई।
कैसे की गई हत्या?
- सौरभ 24 फरवरी को लंदन से आया था और पत्नी-बेटी के जन्मदिन मनाने के बाद 2 मार्च को मां से मिलने गया था।
- मुस्कान के प्रेमी साहिल से संबंधों को लेकर पति-पत्नी में लगातार झगड़ा हो रहा था।
- सौरभ के बैंक खाते में 6 लाख रुपये थे, जिसे निकालने की नाकाम कोशिश के बाद हत्या की साजिश रची गई।
- हत्या के बाद शव के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया गया।
पुलिस ऐसे पहुंची हत्यारों तक
शुरुआत में पुलिस को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने मुस्कान और साहिल से कड़ी पूछताछ की, तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महंगे शौक और अवैध संबंध बने हत्या की वजह
सौरभ 2020 में लंदन के एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने चला गया था। इस दौरान मुस्कान का पड़ोसी साहिल से प्रेम संबंध बन गया। महंगे शौक और अवैध रिश्ते ने इस खौफनाक हत्याकांड को जन्म दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।