हापुड़
हापुड़: प्लॉट विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट

हापुड़: खबर यूपी के हापुड़ से है जहां मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।आपको बता दे वीडियो में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही मारपीट की इस घटना में महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है दो भाइयों के बीच प्लॉट में दीवार लगाने को लेकर विवाद हुआ था और इसी को लेकर दोनों भाइयों के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अनीश को हिरासत में ले लिया है। और मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस का कहना है अन्य आरोपियों को भी जल्दी पकड़ा जाएगा।पूरा मामला हापुड सिटी कोतवाली के चमरी गांव का बताया जा रहा है।