हापुड़

अहेरिया जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर समाजसेवी पंकज लोधी के नेतृत्व में उपवास

आज शुक्रवार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहेरिया जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर समाज सेवी पंकज लोधी की अगुवाई में अहेरिया समाज के पांच सदस्यों ने श्री कृष्ण श्याम सुंदर शनि धाम मंदिर प्रांगण में उपवास कर भगवान शनिदेव से प्रमाण पत्र बनाए जाने की मनोकामना मांगी पिछले कई दशकों से अहेरिया जाति का जाति प्रमाण पत्र न बनने की स्थिति में अहेरिया समाज के पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा जिसको लेकर कई वर्षों से लगातार धरने अनसन रैलियां की जाती रही है जिसका कोई हल न होने की सूरत में अहेरिया समाज के लोगों ने समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा पिछले 15 वर्षों से अहेरिया समाज काजाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग के समर्थन मैं समाजसेवी पंकज लोधी की अगुवाई में प्रत्येक शुक्रवार को अहेरिया समाज के पांच सदस्य न्याय के देवता शनि देव के स्तंभ के समीप बैठकर मनोकामना के लिए उपवास करने लगे उपवास करने वालों में छोटू अहिरिया सुंदर अहेरिया उदयवीर अहेरिया चरण अहेरिया प्रमोद अहेरिया रहे जिनका उपवास प्राचीन नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत बारह गिरी महाराज एवं मुख्य पुजारी गजेंद्र गिरि एवं उनके गुरु भाइयों ने मिलकर खुलवाया एवं शनि देव भगवान जी से इनकी जाति का जाति प्रमाण पत्र किसी भी प्रकार से बनवाए जाने की मनोकामना जल्दी पूरी होने के लिए मांगी इस मौके पर रिंकू अहेरिया गुलशन अहेरिया सागर अहेरिया जबर सिंह रंजीत संजय अहेरिया बबली चंदन महेंद्र राजेंद्र पप्पू सुर इत्यादि रहे

विज्ञापन करवाने के लिए संपर्क करें :- +91 94568 43854

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button