गाजियाबाद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, गौशाला में रखा मांस, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश के तहत एक गौशाला में मांस रखने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सिहानी गेट इलाके की है, जहां योगेश चौधरी और शिवम नामक दो व्यक्तियों को इस कृत्य में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने अपने साथी ऋषभ के साथ मिलकर गौशाला संचालक राम कुमार की बेटी छाया शर्मा के कहने पर हिंडन विहार की एक दुकान से करीब आठ किलोग्राम मांस खरीदा था।
साजिश का खुलासा ऐसे हुआ
पुलिस उपायुक्त (सिटी जोन) राजेश कुमार के अनुसार, छाया शर्मा ने आरोपियों को 12 मार्च की रात शिव चंदी गौशाला में मांस रखने का निर्देश दिया था। इसके बाद, उन्होंने स्थानीय गौ सेवक पवन तोमर को गौशाला में गोमांस होने की सूचना दी, जिससे इलाके में तनाव फैलाने की कोशिश की गई।
पुलिस को जैसे ही इस साजिश की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 मार्च को सिहानी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान बरामद मांस को सरकारी पशु चिकित्सालय भेजा गया, जहां इसे भैंस का मांस पाया गया।
आरोपियों पर मामला दर्ज
इस घटना में शामिल योगेश चौधरी, शिवम, ऋषभ, छाया शर्मा और नंद किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 248(ए) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने या उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का कारण बनना) और 353(2) (सार्वजनिक उत्पात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने योगेश और शिवम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और इस साजिश के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।