ग्राम उपेड़ा में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस व FSL टीम

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उपेड़ा में आज शाम एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कलह के चलते 26 वर्षीय रवि पुत्र धर्म सिंह, निवासी ग्राम उपेड़ा (जाति जाटव), ने अपने घर की छत पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
युवक अविवाहित था और घर पर ही रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
ग्राम में इस घटना से शोक का माहौल है।