हापुड़: बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ अभद्रता, ADO पंचायत बिशन सक्सेना का तबादला

हापुड़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ चाय को लेकर अभद्रता की गई। घटना तब हुई जब विधायक सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, BDO श्रुति ने विधायक को चाय ऑफर की, जिस पर ADO पंचायत बिशन सक्सेना ने आपत्ति जताई और विधायक से अभद्रता कर दी। उन्होंने कहा, “कितनी बार चाय पियोगे, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी इतनी बार नहीं पिलाता!”
इस घटना से आक्रोशित विधायक ने तुरंत अधिकारियों से शिकायत की। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से भी फोन पर शिकायत की गई, जिसके बाद डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ADO पंचायत बिशन सक्सेना का स्थानांतरण कर दिया।
इतना ही नहीं, ADO पंचायत पर बीजेपी विधायक को पीटने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे मामला और तूल पकड़ चुका है। प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है।